अमरावती

सुधारित किस्म का प्रयोग कर अधिक आमदनी प्राप्त करें : चिखले

अमरावती/दि. १०- किसानों ने विविध फसलों के सुधारित तथा संकरित किस्म का प्रयोग करने पर उत्पादन बढेगा. उत्पादन बढने पर अच्छी आमदनी में मिलेगी. इस आशय का कथन प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले ने किया. ‘मेरा एक दिन मेरे किसानों के लिए’ इस उपक्रम के अंतर्गत चिखलदरा तहसील के गांगरखेडा गांव में श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले, महाविद्यालय के प्रा. आर.के.पाटील व मौसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने किसानों से भेंट कर उनका मार्गदर्शन किया. गांव के भुरा चैतराम खोरपडे के खेत में जाकर गेहूं तथा चना फसल बुआई से पूर्व बीज प्रक्रिया व अन्य फसल व्यवस्थापन संबंध में मार्गदर्शन किया. तथा उन्हें फसल बीमा, फसल कर्ज, उपज की बिक्री के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का आयोजन प्रा.आर.के.पाटील तथा प्रा.अनिल बंड ने किया. आभार प्रा.पाटील ने माना.

 

Back to top button