अमरावती/दि.25– वैश्विक तंबाखू निषेध दिन 31 मई के उपलक्ष में जनजागृति कार्यक्रम लिया जा रहा है. इस समय तंबाखू व तंबाखूजन्य पदार्थ खाने का प्रमाण युवाओं में बडी संख्या में बढ गया है. जिला सरकारी अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने तंबाखू जन्य पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्ति हर माह अपनी मुंह की जांच करवाने की अपील की है. जिभ, गाल के अंदर के हिस्से पर ठुड्डी पर गले में कर्करोग पूर्व लक्षण जैसे लाल चट्टा, सफेद चट्टा, मुंह न खोल पाने पर अथवा 15 दिन से अधिक समय का जख्म न ठीक होने पर जल्द ही शासकीय अस्पताल में दंत शल्य चिकित्सक अथवा वैद्यकीय अधिकारी से जांच करें. लक्षण दिखाई देने पर मरीज को विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अमरावती में अगली जांच व उपचार के लिए भेजा जाएगा.