अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाईल संस्कृति से बाहर निकलकर मैदानी खेल में दिलचस्पी लें

विधायक सुलभा खोडके का आह्वान

* विभागीय क्रीडा संकुल में जिलास्तरीय रोलर स्केटिंग स्पर्धा
अमरावती/दि.8-आज के युवाओं में मोबाईल का ज्यादा उपयोग बढने से इका विपरित परिणाम उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर दिखाई देता है. मोबाईल ने संवाद कम किया है. मैदानी खेल की ओर भी बच्चों का रूझान कम होते दिख रहा है. खिलाडी वृत्ति का जतन कर विजेता बनने के लिए खेल-कौशल महत्वपूर्ण है. मोबाईल संस्कृति से बाहर निकलकर मैदानी खेल के प्रति दिलचस्पी निर्माण करने का आह्वान विधायक सुलभा खोडके ने किया.

विभागीय क्रीडा संकुल के रोल स्केटिंग रिंग में 1 व 2 जून को आयोजित दो दिवसीय ओपन जिलास्तरीय रोलर स्केटिंग स्पर्धा दौरान वे बोल रही थी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय खोडके, स्पर्धा के प्रायोजक बिर्ला ओपन माईन्ड इंटर नॅशनल स्कूल के संस्थापक सुधीर वाकोडे, हस्ट्री जोशी, एस.पी कोचिंग क्लासेस के संस्थापक प्रवीण कावलकर, प्रशिक्षक श्याम भोकरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. रोलर स्केटिंग स्पर्धा में करीब 466 स्पर्धकाेंं ने हिस्सा लिया. इस समय विधायक खोडके हाथों लकी ड्रॉ निकालकर प्रथम आने वाली कृष्णा पंजवाणी, द्वितीय अराहन खान अफरोश, जोहान अली रिजवी को रोलर रोलर स्केटिंग की किट भेंट देकर पुरस्कार का वितरण किया गया. स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए दि अमरावती डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग असोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप खत्री, उपाध्यक्ष रत्नाकर सिरसाट, सचिव श्याम भोकरे, प्रा. नीलकंठराव चौधरी, स्वप्नील भोकरे, किशोर बोरकर, भारती हंबर्डे का विशेष सहयोग मिला.

 

Related Articles

Back to top button