अमरावती

परीक्षाओं की गड़बडिय़ों को शीघ्र दूर करें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलगुरू को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – अमरावती विद्यापीठ में परीक्षाओं को लेकर काफी गड़बडिय़ां चल रही है.इन गड़बडिय़ों को यथाशीघ्र दूर कर छात्रों के शैक्षणिक नुकसान को टालने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर की ओर से कुलगुरू को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि कोरोना प्रकोप के चलते इस वर्ष अंतिम वर्ष की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑनलाईन पध्दति से विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से आरंभ की गई थी. लेकिन यह परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते अचानक रद्द कर दी गई है. जिसके चलते छात्रों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनिश्चित काल के लिए परीक्षाए टाल देने से छात्रों में अब दुविधाएं निर्माण हुई है. लिहाजा छात्रों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए. परीक्षाएं आगे टालने का कारण व संबंधित दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायधीश की समिति तत्काल नियुक्त की जाए व समिति की रिपोर्ट तत्काल पेश की जाए. जिस कंपनी की वजह से छात्रों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उस कंपनी पर विद्यापीठ द्वारा तत्काल एफआयआर दाखिल किया जाए, घटना का मुख्य कारण ढूंढकर तकनीकी खामियां दूर कर परीक्षाएं वापिस शुरू की जाए. विद्यापीठ ऑनलाईन परीक्षा लेने में असमर्थ है. इसलिए एमसीक्यू पध्दति से नजदीक की परीक्षा केन्द्र पर ऑफलाईन परीक्षा लेने की योजना बनाई जाए. निवेदन सौंपते समय सौरभ लांडगे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button