अमरावती

पाईपलाइन बिछाकर जल संकट की समस्या से निजात दिलाएं

अली हेल्प ग्रुप ने पालकमंत्री को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – भातकुली तहसील के पूर्णा नगर के कासदपुरा में रहने वाले नागरिकों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. अली हेल्प ग्रुप की ओर से कासदपुरा में रहने वाले नागरिकों की जल संकट की समस्या का निराकरण करने के लिये पालकमंत्री यशोमती ठाकूर को निवेदन देकर उपाय योजना करने की मांग की गई है.
निवेदन में बताया गया कि पूर्णानगर के वार्ड नं.2 में जीवन प्राधिकरण की ओर से जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन बीते दो वर्षों से वार्ड नं. 2 के कासदपुरा में रहने वाले नागरिकों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड नं. 2 में 75 की पाईपलाइन जोड़ी गई है. यहां पर नल कनेक्शन 100 के आसपास है, जिसके चलते पाईप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इस बारे मे कर्मचारियों को बार-बार बताने पर भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया. इसलिए वार्ड नं. 2 में मनोहरसेठ अग्रवाल के घर से लेकर भारत माले के घर तक 90 की पाइपलाइन बिछाकर नागरिकों की पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय अली हेल्थ ग्रुप के अ. अलीम अ. तमीज, सै. वसीमुद्दीन, वारिस खां शब्बीर खां, समद खां शेर खां मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button