अमरावतीमुख्य समाचार

अभ्यासा इंग्लिश स्कूल से छात्र को टीसी दिलवाये

रिपाई (आठवले गुट) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती/दि.27 – कोरोना काल में पिछले दो वर्ष लगी पाबंदियों के कारण सभी शाला-महाविद्यालय और सरकारी कार्यालय बंद थे. लॉकडाउन के कारण कोई भी विद्यार्थी शालाओं में नहीं गए. लेकिन कुछ शाला संचालकों ने पैसे लुटने का गोरखधंधा शुरु रखा. ऐसे ही एक प्रकरण में शहर से सटकर स्थित अभ्यासा इंग्लिश स्कूल में इस वर्ष का पहला सत्र समाप्त होने के बावजूद दो वर्ष की स्कूल फीस भरी न रहने से प्रसन्न धर्मा वानखडे नामक छात्र की टी.सी. और मार्कशीट दी नहीं है. उसे टीसी और मार्कशीट देने की मांग को लेकर आज रिपाई (आठवले गुट) के शहराध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले ने जिलाधिकारी पवनीत कौर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रसन्न धर्मा वानखडे यह विद्यार्थी कक्षा 1 से 8 तक अभ्यासा इंग्लिश स्कूल रेवसा में शिक्षा ले रहा था. 2 साल पूर्व कोरोना की पार्श्वभूमि पर राज्य सरकार द्बारा लॉकडाउन घोषित किया गया था. सभी शाला, महाविद्यालय, शासकीय व प्रशासकीय कार्यालय बंद थे. इसी दौरान कुछ शाला संस्था चालकों ने पालकों से पैसे लूटने का धंधा शुरु किया था. शहर के समीप अभ्यासा इंग्लिश स्कूल मेें भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाला का आधा सत्र समाप्त होने पर भी प्रसन्न धर्मा वानखडे को टीसी नहीं दी गई. इतना ही नहीं उसे शाला में बैठने भी नहीं दिया गया. इस छात्र के पालक से शाला संचालक द्वारा दो वर्ष की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए मांगी जा रही है. लेकिन छात्र के पिता यह फीस देने में असमर्थ है. इसके बावजूद संबंधित परिवार को शाला संचालक द्वारा परेशान किया जा रहा है. इस तरह परेशान और पिछले 6 माह से छात्र प्रसन्न वानखडे का शैक्षणिक नुकसान करने वाले शाला के मुख्याध्यापक, संचालक पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और छात्र को टीसी और मार्कशीट प्रदान करने अन्यथा शाला प्रशासन के विरोध में विद्यार्थी, पालक और पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपने वालों में रिपाई के गुड्डू इंगले के अलावा अर्जुन विनाते, आनंद इंगले, विजय वानखडे, राहुल गुडधे, गोकुल जाधव, गोलु खाडेकर, अमन वानखडे, ऋत्विक खंडारे, प्रतिक कावले, रविन्द्र इंगले, गिरीधर राठोड, श्रीराव राठोड का समावेश था.

Back to top button