अमरावतीमुख्य समाचार

केक पाने के चक्कर में गवाएं 40 हजार रुपए

सायबर पुलिस थाने में महिला ने दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/ दि.9 – शहर के न्यू प्रभात कॉलोनी में रहने वाली महिला को केक पाने के चक्कर में 40 हजार रुपए की रकम गवानी पडी हैं. इस संबंध में महिला ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.
मिली जानकारी के अनुसार न्यू प्रभात कॉलोनी में रहने वाली महिला ने 1 अगस्त को केक ऑर्डर करने के लिए गुगल पर सर्च किया था. गुगल पर दिखाए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी मोबाइल नंबर 9547179681 के धारक ने केक ऑर्डर भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करने तथा रकम रिफंड कराने के लिए शिकायतकर्ता महिला के मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा. इसके बाद क्यूआर कोड पर स्कैन कराने के लिए कहते हुए चरणबध्द तरीके से 40 हजार रुपए ऑनलाइन उडाकर ठगबाजी की. वहीं केक का ऑर्डर भी नहीं भेजा. जिसके बाद महिला ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने धारा 419, 420 उपधारा 66 (ड) सूचना तकनीकी अधिनियम के तहत अपृराध दर्ज किया.

 

Back to top button