सरकारी कार्ड निकाले और रोजगार पाये
अमरावती/दि.16– केंद्र सरकार ने असंगठित कामगारों की जानकारी जमा करने की प्रक्रिया शुरु की है. इसके लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है. इसके द्वारा कामगार उनका आधार कार्ड लिंक कर यह ई-श्रम कार्ड निकाल सकते हैं. इस कार्ड के माध्यम से असंगठित कामगारों को शासकीय योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा.
* 400000 कामगारों ने निकाले ई-श्रम कार्ड
शासन ने 10 लाख 26 हजार 210 उद्दिष्ट दिये. इनमें से 4 लाख 13 हजार 142 पंजीयन हुए है.
* कार्ड कैसे निकालेंगे
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए कामगार कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीसी) में पंजीयन कर सकेंगे.बावजूद इसके सेल्फ रजिस्ट्रेशन द्वारा कामगार ई-श्रम कार्ड निकाल सकेंगे.
* कौन निकाल सकेगा यह कार्ड?
निर्माणकार्य क्षेत्र के कामगार, स्थलांतरित मजदूर, फेरीवाले, घर कामगार, स्थानीय रोजंदारी कामगारों सहित भूमिहीन खेत मजदूर व अन्य कामगारों का पंजीयन इस संकेतस्थल पर किया जा सकेगा.
*कामगारों की संपूर्ण जानकारी ई-श्रम कार्ड पर
असंगठित कामगारों की जानकारी राज्य व केंद्र सरकार को उपयुक्त रहने के साथ ही इसका लाभ आपातकालीन स्थिति में व संकट काल में कामगारों को मदद करने के लिए होगा.
* कार्ड निकालने वालों को मिलेगा यह लाभ
ई-श्रम कार्डधारक को दो लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा. विविध योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा. भविष्य में पेन्शन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. घर बनाने के लिए मदद मिल सकेगी. स्वास्थ्य उपचार के लिए अधिक मदद मिलेगी.
* असंगठित कामगारों को कार्ड जरुरी
योजना के लाभ हेतु असंगठित कामगारों को ई-श्रम कार्ड निकालना आवश्यक है. जिले को 10 लाख 80 हजार से अधिक उद्दिष्ट दिया है. जिसके अनुसार 4 लाख 13 हजार 142 कामगारों का पंजीयन हुआ है. अधिकाधिक पंजीयन का प्रयास किया जा रहा है.
– प्र.रा.महाले, सहा. कामगार आयुक्त अमरावतीसरकारी कार्ड निकाले और रोजगार पाये
प्रतिनिधि/दि.16
अमरावती- केंद्र सरकार ने असंगठित कामगारों की जानकारी जमा करने की प्रक्रिया शुरु की है. इसके लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है. इसके द्वारा कामगार उनका आधार कार्ड लिंक कर यह ई-श्रम कार्ड निकाल सकते हैं. इस कार्ड के माध्यम से असंगठित कामगारों को शासकीय योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा.
* 400000 कामगारों ने निकाले ई-श्रम कार्ड
शासन ने 10 लाख 26 हजार 210 उद्दिष्ट दिये. इनमें से 4 लाख 13 हजार 142 पंजीयन हुए है.
* कार्ड कैसे निकालेंगे
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए कामगार कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीसी) में पंजीयन कर सकेंगे.बावजूद इसके सेल्फ रजिस्ट्रेशन द्वारा कामगार ई-श्रम कार्ड निकाल सकेंगे.
* कौन निकाल सकेगा यह कार्ड?
निर्माणकार्य क्षेत्र के कामगार, स्थलांतरित मजदूर, फेरीवाले, घर कामगार, स्थानीय रोजंदारी कामगारों सहित भूमिहीन खेत मजदूर व अन्य कामगारों का पंजीयन इस संकेतस्थल पर किया जा सकेगा.
*कामगारों की संपूर्ण जानकारी ई-श्रम कार्ड पर
असंगठित कामगारों की जानकारी राज्य व केंद्र सरकार को उपयुक्त रहने के साथ ही इसका लाभ आपातकालीन स्थिति में व संकट काल में कामगारों को मदद करने के लिए होगा.
* कार्ड निकालने वालों को मिलेगा यह लाभ
ई-श्रम कार्डधारक को दो लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा. विविध योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा. भविष्य में पेन्शन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. घर बनाने के लिए मदद मिल सकेगी. स्वास्थ्य उपचार के लिए अधिक मदद मिलेगी.
* असंगठित कामगारों को कार्ड जरुरी
योजना के लाभ हेतु असंगठित कामगारों को ई-श्रम कार्ड निकालना आवश्यक है. जिले को 10 लाख 80 हजार से अधिक उद्दिष्ट दिया है. जिसके अनुसार 4 लाख 13 हजार 142 कामगारों का पंजीयन हुआ है. अधिकाधिक पंजीयन का प्रयास किया जा रहा है.
– प्र.रा.महाले, सहा. कामगार आयुक्त अमरावती