अमरावतीविदर्भ

आवारा कुत्तों को शहर से बाहर करे

नागरिकों को खुजली वाले कुत्तों से बचाए

  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/ दि.३ – शहर में आवारा कुत्तों के झूंड हर चौक चौराहों पर दिखाई दे रहे है. कुत्तों व्दारा काट लिये जाने की घटनाएं अखबारों में उजागर हो रही है. इस समय लोगों में दहशत बनी हुई है. इसके बाद भी मनपा की ओर से किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को शहर से बाहर कर खुजली वाले कुत्तों से नागरिकों को बचाएं, ऐसी मांग को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने निगमायुक्त से ज्ञापन सौंपा.

सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हर गल्ली चौराहों में १५-२० कुत्तों का झुंड आसानी से देखने को मिलता है. इतने बडे झुंड के सामने से गुजरने की किसी व्यक्ति में हिम्मत नहीं होती. कई लोगों को कुत्तों व्दारा काट लेने तथा वाहनों के पीछे कुत्तों के दौडने से सडक हादसे जैसी घटनाएं समाने आ रही है. उपर से खुजली वाले कुत्तें तो यह गंभीर मसला है. अगर यह कुत्तों की खुजली इंसानों में फैल गई तो कितनी मुश्किल है. पहले ही जनता कोरोना से परेशान है. बडी मुश्किल से कोरोना से उभर रहे है. अगर कुत्तों की खुजली लोगों में फैल गई तो प्रशासन क्या करेगा? अगर वक्त रहते इसका हल नहीं निकाला गया तो मजबूरी में मनपा प्रांगण में ऐसे कुत्तें छोडे जाएगे, ऐसी चेतावनी देते समय इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, यूथ महासचिव मौलवी रहमत नदवी, हाफीज रहमत, रसीद खान,नवेद सर, इकबाल साहिल, नसीमबेग मिर्जा, मोहम्मद हनीफ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button