अमरावती
स्कूल ऑफ स्कॉलर की छात्रा प्राप्ती चकुले की सफलता
सीबीएसई की परीक्षा में प्राप्त किए 95% अंक
अमरावती/दि.23- स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर की छात्रा प्राप्ती प्रवीण चकुले ने सीबीएसई की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए. उसने मराठी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती है. प्राप्ती के पिता स्वास्थ्य सेवा में हाथीरोग कार्यालय में प्रयोगशाला वैज्ञानिक अधिकारी पद पर होकर मां जिला परिषद प्राथमिक शाला परलाम में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं वहीं दादी एक कंपनी की संचालक हैं. हाल ही में महाराष्ट्र लेवल पर आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा पुणे में चयन होने पर उसकी अगली पढ़ाई वहीं पर होगी. प्राप्ती ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य लकडे सर, वासाडे सर व सभी शिक्षक गुरुजनों को दिया है.