अमरावती में महायुति प्रत्याशी की जीत के लिए ‘काम पर लगो’
भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने पार्टीजनों को दिये स्पष्ट निर्देश
* विधायक सुलभा खोडके की महायुति से दावेदारी घोषित होते ही बुलाई बैठक
* पहली चुनावी बैठक में अमरावती सीट पर जीत को बताया बेहद महत्वपूर्ण
* पिछली कमियों को दूर कर एकजूटता के साथ काम करने पर दिया जोर
अमरावती/दि.24– गत रोज महायुति के तहत अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हिस्से में छूटे अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुलभा खोडके को महायुति प्रत्याशी घोषित किये जाते ही महायुति में शामिल भाजपा के अमरावती शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने अपने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कैम्प रोड स्थित अपने कार्यालय पर बुलाई. जिसमें शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके की जीत के लिए पार्टीजनों को अभी से ही काम पर जुट जाने का निर्देश दिया.
गत रोज महायुति की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होते ही भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के कार्यालय में बुलाई गई इस सभा में मंच पर शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल सहित प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, वरिष्ठ पदाधिकारी प्रा. रवींद्र खांडेकर, डॉ. नितिन धांडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले, पूर्व स्थायी सभापति चेतन पवार व विवेक कलोती, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, शहर महासचिव सतीश करेसिया व भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी बादल कुलकर्णी विशेष तौर पर मंचासीन थे. इसके अलावा इस बैठक में शहर भाजपा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों सहित विभिन्न आघाडियों व सेल के प्रमुख पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रही. इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल सहित जयंत डेहनकर व प्रा. रवींद्र खांडेकर ने सभी उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, राज्य में एक बार फिर भाजपा के नेतृत्ववाली महायुति की सरकार का सत्ता में आना राज्य के विकास हेतु बेहद जरुरी है. अत: महायुति के प्रत्येक प्रत्याशी की जीत के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत लगानी चाहिए. इस समय पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टीजनों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि, यद्यपि अमरावती विधानसभा क्षेत्र इस बार भाजपा के हिस्से में नहीं छूटा है, बल्कि महायुति के तहत अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया. जिसे अब गठबंधन धर्म के तहत भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी माना जाएगा और महायुति प्रत्याशी की जीत के लिए भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा पूरे जी-जान के साथ काम किया जाएगा.
इस समय पिछली कुछ घटनाओं से सबक सीखते हुए उन गलतियों को नहीं दोहराने पर भी विचार मंथन किया गया और कहा गया कि, पिछली बार जिस तरह थोडे से अंतर से सफलता हाथ आते-आते रह गई. इस बार उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, बल्कि इस बार अमरावती विधानसभा सीट पर महायुति प्रत्याशी की भारी बहुमत के साथ जीत होनी चाहिए.