
अमरावती /दि. 10– स्थानीय विएमवी परिसर स्थित अरुणोदय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्युनियर कॉलेज ऑफ सायंस में आयोजित वार्षिक स्नेहसम्मेलन के दौरान रंगोली, डिश डेकोरेशन, पुष्प सजावट स्पर्धा व आनंद मेला का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुणोदय शिक्षण संस्था अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे पाटिल ने की तथा उद्घाटन डॉ. सोमेश्वर निर्मल (सुपरीडेंट, पीडीएमसी, अमरावती) के हस्ते किया गया. इस अवसर पर अरुणोदय शिक्षण संस्था सचिव डॉ. भारती लुंगे उपस्थित थी. कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय की प्राचार्य विशाखा नाफडे, उपप्राचार्य सीमा कुथे, शाला की मुख्याध्यापिका रेखा राऊत, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किए. इस समय विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.