अमरावती

हैलो कॉफी शॉप में वैक्सीन लगवाओं डिस्काउंट पाओ योजना

विभागीय क्रीडा उपसंचालक संतान ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.23 – शहर के कैम्प स्थित सुप्रसिद्ध हैलो कॉफी शॉप में पिछले दो सालों से कोरोना प्रतिबंधात्मक जनजागृती किए जाने का कार्य किया जा रहा है. हाल ही में हैलो कॉर्नर व्दारा वैक्सीन लगवाने हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष डिकाउंट योजना शुरु की गई है. जिसमें वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाने पर कॉफी शॉप में आने वाले ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसकी चर्चा पूरे शहर में की जा रही है.
बुधवार को उपविभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान ने अपने साथियो के साथ हैलो कॉफी शॉप को सदिच्छा भेंट दी और उन्होंने हैलो कॉफी शॉप कार्नर व्दारा उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर कॉफी शॉप संचालक की सराहना की. तथा खेलो को बढावा देने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. उपविभागीय क्रीडा संचालक संतान ने कहा कि जिला क्रीडा स्टेडियम में भी हैलो कॉर्नर की तर्ज पर वैक्सीन ले चुके खिलाडियों को नि:शुल्क सेवा दी जाएगी. इस अवसर पर प्रसिद्ध विधितज्ञ प्रशांत देशपांडे, एनआईएच कोच नीतू इंगोले, पाटिल सर, गणेश विश्वकर्मा, विजय पाघरे, प्रफुल्ल डांगे, समीर मसके, विकास वानखडे, गिरीश कुकडे, ठाकरे सहित मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button