अमरावतीमहाराष्ट्र

चोरी हुआ बच्चे का श्रवण यंत्र वापिस दिलवाएं

अभिभावकों ने जिलाधीश लगाई गुहार

अमरावती/दि.6-मध्यवर्ती बस स्थानक से चांदुर रेल्वे जाने के लिए बस में चढते समय पूजा स्वप्निल खडसे नामक महिला यात्री की पर्स से उनके दो साल के बच्चे का पांच लाख रुपए कीमत का साऊंड प्रोसेसर श्रवण यंत्र चोरी हुआ. श्रवणयंत्र खोजने पुलिस प्रशासन को अब तक कामयाबी नहीं मिली है. साऊंड प्रोसेसर बच्चे का वापिस मिलें, इसके लिए बच्चे के माता-पिता समेत ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है. खडसे दंपत्ति का दो साल का बेटा एकांश जन्मजात कर्णबधिर होने की बात पता चलने पर पीडीएमसी में उसके मस्तिष्क की नि:शुल्क शल्यक्रिया की गई. डॉक्टरों की सलाह नुसार पांच लाख रुपए कीमत की कॉलियर मशीन एक माह पूर्व ही सरकार के अनुदान पर मिली थी. 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे के करीब मध्यवर्ती बस स्थानक से अपने दो वर्षीय बेटे एकांश के साथ उसके माता-पिता गांव जाने के लिए निकले. इसी दौरान पर्स में रखा साऊंड प्रोसेसर अज्ञात चोरों ने भीड का फायदा उठाकर चुरा लिया. चांदुर रेल्वे में उतरने के बाद खडसे दंपत्ति को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कोतवाली पुलिस में शिकायत दी थी.

Back to top button