अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने पीएचडी की परीक्षा ऑफलाईन लेने का नियोजन शुरू किया है. यह परीक्षा शिक्षा मंडल एवं राज्यसेवा पूर्व परीक्षा की तर्ज पर ली जायेगी और इस परीक्षा में 1060 नव संशोधक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.
जानकारी के मुताबिक विद्यापीठ द्वारा पीएचडी परीक्षा के मद्देनजर पेपर सेटिंग करने का काम शुरू किया गया है और परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा अप्रैल माह के दौरान ऑफलाईन ली जायेगी. इस हेतु परीक्षार्थियों के हॉल टिकट ऑनलाईन तरीके से परीक्षा केंद्र पर भेजे जायेंगे. उल्लेखनीय है कि, विद्यापीठ की अन्य परीक्षाएं ऑनलाईनव ली जा रही है, वहीं पीएचडी परीक्षा ऑफलाईन लेने के बारे में निर्णय लिया गया है. इस परीक्षा हेतु कुल 14 केंद्र रहेंगे. जिसके तहत अमरावती में 6, यवतमाल में 3, अकोला में 2 तथा वाशिम में 1 परीक्षा केंद्र स्थापित किया जायेगा.
पीएचडी की परीक्षा ऑफलाईन लेने के बारे में निर्णय हुआ है. हालांकि अब तक परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है. किंतु इस बार नवसंशोधकों को ऑफलाईन परीक्षा ही देनी होगी. जिसके लिए प्राधिकरण की मान्यता ली जायेगी.
– हेमंत देशमुख
संचालक, परीक्षा व मूर्ल्यांकन मंडल, संगाबा अमरावती विवि