अमरावती/ दि.28– डॉ.बाबासाहब आंबेडकर से प्रेरित रिपब्लिकन विचारों को गतिमान करने के लिए गठित की गई संयुक्त रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रिपब्लिकन एकता दिन का कार्यक्रम इर्विन चौक स्थित महामानव डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास मनाया गया और सभी बिखरे हुए पार्टी संगठनाओं को एकत्रित होने का आह्वान किया.
संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी के मुख्य निमंत्रक एड.पी.एस.खडसे की अध्यक्षता में नियोजित धरने आंदोलन की शुरुआत डॉ.बाबासाहब के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन कर की गई. इसके अलावा सभी ने निले झंडे को मानवंदना देकर रिपब्लिकन एकता की जय घोष की. इस समय प्रा.डॉ.गोपिचंद मेश्राम, विनायक दुधे, राजेश वानखडे, चरणदास इंगोले समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.