अमरावती

जुडवा शहर में घनकचरा व्यवस्था का बंटाधार

गीला व सूखा कचरा एक ही जगह पर

अचलपुर/परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१६ – अलचलपुर-परतवाडा नगरपरिषद क्षेत्र में घन कचरा व्यवस्थापन का बंटाधार होने का चित्र दिखायी दे रहा है. जिसमें गीला व सूखा कचरा एक ही जगह पर जमा होने से वातावरण दूषित हो रहा है. तथा बारिश से पहले साफ-सफाई नहीं किए जाने की वजह से परिसर की नालियां कचरें से पटी पडी है. जिससे मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. अचलपुर नगरपालिका क्षेत्र में दिनो दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की भी संख्या बढ रही है. किंतु नगरपालिका इन सब बातों से बेखबर दिखायी दे रही है.
न.प. क्षेत्र में हर चार दिनों बाद कचरा संकलन किया जा रहा है. जिसमें जगह-जगह कचरे का ढेर दिखायी दे रहा है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की शुरुआत में स्वच्छता की जा रही थी. किंतु अब परिस्थिती जैसे थे वैसी रह गई है. सफाई ठेकेदार पर किसी प्रकार का नियंत्रण नगरपालिका द्वारा नहीं है. स्वच्छता को लेकर मनमाना कारोबार यहां चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से मई माह तक स्वच्छता ठीक-ठाक से की जा रही थी. ङ्क्षकंतु अब जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. वैसे-वैसे जुडवा शहर में घन कचरा व्यवस्थापन का बंटाधार होता दिखायी दे रहा है.

Related Articles

Back to top button