अमरावती

घनश्याम लेंडे ने कलेक्ट्रेट पर शुरु किया अनशन

पुलिस कर्मी व ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

अमरावती/दि.13 – स्थानीय महादेव खोरी परिसर निवासी सेंट्रींग व्यवसायी घनश्याम लेंडे ने शहर पुलिस में कार्यरत पुलिस कर्मी अरुण चव्हाण और उसके ठेकेदार भाई विनोद चव्हाण पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए आज से आमरण अनशन करना शुरु किया है.
इस संदर्भ में सौंपे गए ज्ञापन में घनश्याम लेंडे ने कहा है कि, 4 महिने पहले चव्हाण भाईयों ने उसके पास से सेंट्रींग सहित निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले साजो-सामान किराए पर लिए थे. लेकिन 4 माह बीत जाने के बावजूद उसे न तो उसका साजो-सामान लौटाया गया है और न ही किराए की रकम भी अदा की गई है. जिसके खिलाफ उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे वापिस लेने हेतु अलग-अलग लोगों के जरिए अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए धमकाया जा रहा है. ऐसे में उसे उसका माल और माल का किराया दिलवाया जाए और पूरे मामले की जांच करते हुए अरुण चव्हाण व विनोद चव्हाण सहित उसे धमकी देने वाले अमिर अजिज खान, कांताबाई राठोड व चव्हाण हाईट्स प्रा. लि. कंपनी के संचालक व सदस्यों पर अपराध दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए.

Related Articles

Back to top button