अमरावती/दि.11- स्थानीय जी.एच. रायसोनी विद्यापीठ के परिसर में पक्षियों के लिए नेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट यह पक्षियों के लिए घरौंदा बनाया गया है. विद्यार्थियों ने तेल के पीपे से पक्षियों के लिए अत्यंत कल्पक एवं सुरक्षित घरौंदा तैयार किया है.
कड़ी धूप में चारा व पानी के लिए भटकने समय पक्षियों की मृत्यु हो जाती है. उन्हें विसावा देने के उद्देश्य से रायसोनी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने यह उपक्रम चलाया. जी.एच. रायसोनी विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ, विनायक देशपांडे के हाथों व रजिस्ट्रार प्रो. स्नेहिल जयस्वाल की उपस्थिति में एक वृक्ष को घरौंदा बांधकर उसका उद्घाटन किया गया. इस समय डॉ. देशपांडे ने कहा कि निसर्ग व पर्यावरण को बचाने की दृष्टि से विद्यार्थियों द्वारा चलाया गया यह प्रकल्प अत्यंत प्रशंसनीय है. कार्यक्रम की सफलतार्थ रासेयो अधिकारी डॉ. अमर मोरे ने प्रयास किया.