अमरावती

सामदा कासमपुर गांव में घरकुल घोटाला

जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.14 – दर्यापुर पंचायत समिति अंतर्गत सामदा कासमपुर ग्राम पंचायत में घरकुल वितरण को लेकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया और लाभार्थियों को घरकुल योजना के लाभ से वंचित रखा गया. साथ ही कई लाभार्थियों के दस्तावेजों का दुरुपयोग भी किया गया. इस आशय का की शिकायत रहने वाला निवेदन आज जिलाधीश को सौंपा गया. साथ ही न्याय नहीं मिलने पर कल 15 अगस्त को सामदा कासमपुर गांव स्थित बांध पर दो लोगों ने आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
इस संदर्भ में सामदा कासमपुर गांव निवासी राजेश अंबादास कात्रे व माधव दादाराव भोंडे ने जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए घरकुल घोटाला मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

Back to top button