* पंचमी और अष्टमी को होगी महाआरती
अमरावती/दि.13– स्थानीय मसानगंज स्थित प्राचीन बिजासेन माता मंदिर में 15 अक्तूबर को बडे ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ घटस्थापना की जाएगी. मंदिर में 25 वर्षो से सेवा दे रहे धीरज बसेरिया ने बताया कि, इस मंदिर में घटस्थापना की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है. मंदिर प्रांगण में आगामी रविवार 15 अक्तूबर से नवरात्रोत्सव आरंभ होगा. भक्तगण मंदिर में अपनी मनोेकामना लेकर घटस्थापना करेंगे.
9 दिनों तक मंदिर में माता की अखंड ज्योत जलाकर विविध धार्मिक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. भक्तिभाव व आस्था के साथ क्षेत्रवासी नवरात्रि उत्सव मनाएंगे. इस नवरात्र उत्सव को सफल बनाने दीपक सम्राट, दीपक साहू, पप्पू शर्मा, सूरज बसेरिया, चंद्रशेखर पटेल, सचिन पहलवान, सुमित मातोले, अजय गुप्ता, करण श्रीवास, निकेश खुरखुरिया, प्रदीप तंबाखूवाले, संकेत बसेरिया, मनीष साहू, अंकेश बिजोर, सचिन शालिकराम, आकाश बसेरिया, अमित बिजोरे, नीलेश श्रीवास्तव, अंकेश ऑटोवाले, विक्की साहू, अंश गुप्ता, प्रणय साहू, यश साहू, देव साहू, सिद्धार्थ गोयल, ओम बिजौरे, गोलू चढार, प्रणय साहू, आकाश चढार, सौरभ बिजोरे, भोला कुशवाह, रजत गुप्ता, शुभम गुप्ता सहित समस्त बिजासेन मंडल प्रयासरत है.