घाटलाडकी के बैंक व्यवस्थापक ने की पैसों की हेराफेरी
वंचित बहुजन युवा आघाडी के सूरज चव्हाण ने लगाया आरोप
अमरावती/दि.6 – वंचित बहुजन युवा आघाडी के चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष सूरज चव्हाण ने जिलाधीश पवनीत कौर को एक निवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि, घाटलाडकी स्थित बैंक के शाखा व्यवस्थापक द्बारा सोलर चरखा उद्योग के नाम पर बेबी धाकडे नामक महिला लाभार्थी के पैसों की अफरा-तफरी की गई है. अत: पूरे मामले की सघन जांच की जानी चाहिए.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, वणी बेलखेडा निवासी अनुसूचित जाति की महिलाओं को तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल व खादी ग्रामोद्योग के मार्गदर्शन के तहत सोलर चरखा उपलब्ध कराया गया था. जिसके लिए घाटलाडकी के बैंक शाखा व्यवस्थापक द्बारा सभी लाभार्थियों के खाते पर कर्ज स्वरुप में रकम लगाई गई और उन्हें सोलर चरखें उपलब्ध कराए गए. परंतु इन सोलर चरखों से महिलाओं को आय कम होती थी और मेहनत काफी अधिक करनी पडती थी. जिसके चलते संबंधित महिलाओं ने खादी ग्रामोद्योग को अपने सोलर चरखे वापिस ले जाने हेतु कहा, ताकि उनके सिर से कर्ज का बोझ खत्म हो सके. जिसके चलते खादी ग्रामोद्योग ने आपसी सेटलमेंट करने के बाद सोलर चरखे वापिस ले लिए और लाभार्थी महिलाओं को बताया कि, उनका कर्ज माफ हो गया है. परंतु इससे उलट बेबी धाकडे नामक महिला द्बारा वर्ष 2018 में किए गए फिक्स डिपॉझिट की रकम को वापिस लौटाने की बजाय बैंक मैनेजर ने बताया कि, उस पैसे से कर्ज की रकम अदा कर दी गई है. जबकि हकीकत में खाता धारक की अनुमति के बिना किसी भी फिक्स डिपॉझिट की रकम का आहरण या उसका किसी अन्य खाते में हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है. जिसका सीधा मतलब है कि, बैंक व्यवस्थापक द्बारा इस मामले में कोई बडी गडबडी की गई है. अत: मामले की जांच की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय बेबी धाकडे व स्वप्निल धाकडे भी उपस्थित थे.