अमरावती

गजल और संगीत का नजराना 11 को

हिंदी, मराठी, उर्दू गीतों की होगी सुरमयी शाम

* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.9 – दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र व रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मीड टाउन व्दारा गझल और संगीत का नजराना आगामी शनिवार 11 जून की रात पेश किया जाएगा. स्थानीय मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में रात 8 बजे हिंदी, मराठी, उर्दू गीत की सुरमई शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में आनंद दसकुटे, सुरेश दंडे, सुनील चिमोटे, विनायक कडू उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में आंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिध्द शास्त्रीय गायक कलाकार पंडित रमाकांत गायकवाड, उनके गुरु उत्तरगुलाम अली खान साहब और पंडित जगदीश प्रसाद विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में अन्य प्रसिध्द गायक ज्योती प्रसाद शर्मा भी उपस्थिति दर्शाएंगे, वह केवल 18 वर्ष की है, जो हैदराबाद, तेलंगना में रहती है, वह प्रसिध्द गझल सम्राज्ञी है. मेहंद हसन साहब, गुलाम अली खान साहब, मधुरंजनजी, बेगम अख्तर, आशा भोसले, हुसैन बख्श साहब, परवेज मेहंदी साहब आदि व्यक्तियों की गझले अच्छी तरह प्रस्तुत करती है.
उन्होंने बताया कि, इसके अलावा अमरावती के जाने माने गझल गायक सुरेश दांडे गझल पेश करेंगे. कार्यक्रम की प्रस्तुति लेखक, गीत, गझल गायक और अमरावती के जाने माने कथाकार नितीन भट करेंगे. यह कार्यक्रम की परियोजना प्रमुख सुनील चिमोटे, यश सरोदे की है, ऐसी जानकारी रोटरी के आनंद दसपुते, सचिव श्रीकांत मानकर, शेखर राठी ने दी. अमरावतीवासी इसका बडी संख्या में लाभ ले, कार्यक्रम का आनंद उठाए, ऐसा आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है. यह कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया, ऐसी जानकारी इस समय दी.

Related Articles

Back to top button