अमरावती

गाजी जाहेरोश राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित

१४ को दिल्ली में होगा सम्मान

अमरावती /दि. १२-उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश को राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार घोषित हुआ है. शनिवार १४ जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उक्त पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ शाखा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने इस संबंध में जारी की विज्ञप्ति में बताया कि, देश के इतिहास में राष्ट्रीय स्तर पर अध्यापकों का प्रथम संगठन उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से गालीब एकेडमी निजामुद्दीन नई दिल्ली में १४ को द्वितीय राष्ट्रीय शिक्षा कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. इस कान्फ्रेंस में चीफ एजुकेशन ऑफिसर जम्मू कश्मीर, एजुकेशन ऑफिसर उत्तराखंड, उर्दू अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जियाउर रहमान, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शैला राशिद, और भी कई बड़ी हस्तियां प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी. राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले १०० से ज्यादा अध्यापकों को नेशनल टीचर अवार्ड से नवाजा जाएगा. महाराष्ट्र के विविध जिलों से इस अवार्ड के लिए १४ अध्यापकों का चयन किया गया है, जिनमें उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश का भी समावेश है.
शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य
गाजी जाहेरोश पिछले कई वर्षों से शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है. अमरावती ही नहीं बल्कि पूरे विदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे है. उर्दू टीचर्स एसोसिएशन संगठन के माध्यम से पूरे संभाग में उर्दू शिक्षकों को एकसूत्र में पिरोने का उल्लेखनीय कार्य उन्होंने किया है. इसी तरह उर्दू को बढ़ावा देने हेतु विविध उपक्रमों के साथ ऑल इंडिया मुशायरा भी आयोजित किया है. गाजी जाहेरोश के इन्ही उल्लेखनीय कार्यों की वजह है कि इससे पहले भी उन्हें विविध सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. नेशनल उर्दू टीचर्स अवार्ड के लिए उनका चयन होने पर उन्हें बधाईयां देने का सिलसिला जारी है.

Related Articles

Back to top button