अमरावतीमुख्य समाचार

घी, तेल, मिठाई, पानी के 196 सैम्पल जांचे, 13.87 लाख का माल जब्त

6 बिक्रेताओं पर प्रतिबंधक कार्रवाई

* 12 जब्ती कार्रवाईयों को दिया अंजाम
अमरावती/दि.27– अन्न व औषधि प्रशासन के अन्न विभाग द्बारा विगत वर्ष भर में सैकडों दुकानों में छापामार कार्रवाई कर मिलावट खोरों पर नकेल कसी गई है. इस दौरान घी, तेल, मिठाई, पानी, डिब्बाबंद अन्न पदार्थों के कुल 196 सैम्पल की जांच की गई. इनमें से 3 सैम्पल का दर्जा खराब पाया गया, तो अन्य 3 सैम्पल बोगस लेबल लगाकर माल बेचने के मामले में दोषी पाये गये. जिन पर अन्न व औषधि प्रशासन के नियमानुसार कार्रवाई की गई है. विभिन्न 12 जब्ती कार्रवाईयों में 13 लाख 87 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. जिले में मिलावट खोरों पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान बनाकर कार्रवाईयों का नियोजन किया गया है. ऐसी जानकारी अन्न विभाग के सहआयुक्त श.म. कोलते ने दी.
जिले में और नये 157 सैम्पल जांच के लिए पुना प्रयोगशाला भेजे गये है. उन सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. यह रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जो सैम्पल जांच में फेल पाये जाते है, उस स्टॉक का पूर्ण माल नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है. वर्ष भर यह जांच प्रक्रिया शुरु रहती है. हर मौसम में अलग-अलग खाद्य पदार्थों की जांच महकमा करता है. त्यौहारों के मौसम में सर्वाधिक कार्रवाईयां की जाती है. त्यौहारों के समय में डिमांड अधिक रहने से घी, तेल, मिठाई आदि में बडी मात्रा में मिलावट होने की घटनाएं प्रकाश में आती है. वहीं कई मामले बोगस लेबल लगाकर निकृष्ट माल बेचने के सामने आते है. ऐसे सभी मामलों में अन्न व औषधि प्रशासन के अन्न विभाग द्बारा कार्रवाई की जाती है. विगत दिनों में जो बोगस लेबलिंग व कम दर्जा वाले सैम्पल मिले थे. उन मामलों में 2 बिक्रेताओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 14 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. जिले में कहीं पर भी अन्न पदार्थों में मिलावट की जानकारी मिलती है, तो उसकी सुचना अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के अन्न विभाग को दी जाए, यह अपील भी सहायुक्त कोलते ने की.

Related Articles

Back to top button