अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्राओं के भोजन में निकला ‘घोंगा’

समाज कल्याण सहायक आयुक्त ने संबंधितों को जारी किया नोटिस

परतवाडा/दि.21– स्थानीय समाज कल्याण विभाग द्बारा चलाए जा रहे छात्रालय की छात्राओं के भोजन में ‘घोंगा’ (गोगल गाय) निकलने की खबर से समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र जाधवर ने सोमवार को सुबह 10 बजे छात्रालय को भेंट दी और छात्रालय की जांच के पश्चात छात्राओं से संवाद साधा और छात्राओं की शिकायतें सुनी.
समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के सामने छात्राओं ने छात्रालय में दिए जा रहे निकृष्ट भोजन की शिकायत की व विविध समस्याओं से भी अवगत करवाया तथा तत्काल समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की. इस पर सहायक आयुक्त जाधवर ने तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के आदेश देते हुए कहा कि इस संदर्भ में महिला गृहपाल सुषमा तायडे तथा रोशनी गाडेवार को संबंधित मामले में अपना स्पष्टीकरण दिए जाने की नोटिस जारी की गई है.

* संबंधितों को जारी की कारण बताओं नोटिस
सोमवार को समाज कल्याण विभाग के छात्रालय को भेंट देने के पश्चात वहां की छात्राओं से संवाद साधा और उनकी समस्याओ को सुना. तत्काल छात्रालय के कामकाज में सुधार लाने नोटिस जारी कर जांच के पश्चात कार्रवाई की जायेगी.
राजेंद्र जाधवर, सहायक आयुक्त, समाज कल्याण विभाग

Back to top button