अमरावती

प्रहार में जाएंगे घुईखेडकर

राजनीतिक गलियारों में चर्चा

चांदूर रेल्वे/दि.1– चांदूर रेल्वे तहसील क्षेत्र के कांग्रेसी नेता तथा पूर्व जिप सदस्य प्रवीण घुईखेडकर प्रहार मेें प्रवेश करने जा रहे है. इसे कांग्रेस के लिए बडा झटका माना जा रहा है. विगत दिनों घुईखेडकर ने घुईखेड सोसायटी पर जित हासिल कर अपने राजनीतिक वर्चस्व का परिचय दिया था. उनकी पत्नी भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी है. विगत 30 वर्षों से घुईखेडकर कांग्रेस में सक्रिय है, लेकिन अब वे कांग्रेस का दामन छोडकर प्रहार का झेंडा बुलंद करने की तैयारी कर चुके है.
विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही घुईखेडकर ने प्रहार से नजदीकियां बढाई. जिसके परिणाम स्वरुप जिला मध्यवर्ती बैंक के चुनाव में प्रहार के मुखिया राज्यमंत्री बच्चू कडू ने घुईखेड में आकर उनका प्रचार किया था. इसी प्रकार प्रकल्पग्रस्तों के सवालों पर भी उन्होंने कई बार राज्यमंत्री कडू से चर्चा की है. जो बाते इसी तरह इशारा करती है कि, अब उनका कांग्रेस से मन भर गया है और वे प्रहार में प्रवेश करने का मन बना चुके है.

Related Articles

Back to top button