* प्रभात टॉकीज प्राचीन मंदिर में आयोजन
अमरावती/दि.13- प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित रुणिचा धाम अर्थात श्री रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर में रविवार शाम जय बाबा री मित्र परिवार ने होली मिलन का सुंदर, सफल आयोजन किया. जिसमें शहर के उभरते जस गायक श्रीनिवास आसोपा, रवि ओझा, गुड्डू जूनी, दीपक व्यास और साथी कलाकारों ने सुंदर, मधुर प्रस्तुती देकर उपस्थित भक्तों को थिरकने, झूमने पर विवश कर दिया. गुलाल का टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया. स्नेहपूर्ण आयोजन में रामदेव बाबा, श्याम बाबा, कृष्ण् कन्हैया, सावरिया सेठ के मशहूर भजनों के साथ फाग गीतों की भी प्रस्तुती रही. जिससे हर कोई भक्तिरंग में सराबोर हो गया था.
जस गायक आसोपा, ओझा ने बाबा रामदेव के खम्मा-खम्मा से लेकर हेलो और पोटली माथा पर आदि भजन प्रस्तुत किए. उसी प्रकार घुंघटियो आडे ग्यो जी…, मीठे रस से भर्यो री राधा रानी लागे…, सजा दो दर को गुलशन से मेरे सरकार आए हैं…., झिनी-झिनी उडे रे गुलाल…आदि की लुभावनी प्रस्तुति रही. श्रोता थिरक उठे थे. विधि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, संजय शर्मा, हेमा शर्मा, दुर्गा शंकर शर्मा, संगीता शर्मा, दीपक व्यास, संजय भूतडा, प्रमोद राठी, उमेश टावरी, रमेश वर्मा, पूनम पंचारिया, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, पदम देवडा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, श्रीलेखा खंडेलवाल, उमा शकंर उर्फ राजू रायकवार, मुरली पंचारिया, अल्पना गुप्ता, संगीता रायकवार, सोनल पंचारिया, सानवी गुप्ता, अर्चना डागा, राजेश डागा, सोनाली आसोपा, सुनंदा ठाकरे, पंडित प्रकाश महाराज, छाया शर्मा, गुडिया शर्मा, सुरभि गुप्ता, सुनीता वर्मा, सरला चौबे, ममता दवे, साक्षी गुप्ता, प्रीति जोशी, सचिन साहू , मनोहर भूतडा, तारांचद जोशी, संजय अग्रवाल, शंकर व्यास, रमेश वर्मा, ओम करवा, मनोज वर्मा, सनी गुप्ता, रौनक व्यास, सूरज जैन, महेश डोबा, रोहित गोयल, संदीप व्यास, राजेश कश्यप, श्यामसुंदर जोशी, मिश्रीलाल व्यास, मदन साहू, जुगलकिशोर रामावत, शशि जुनी, प्रमोद बंब आदि की उपस्थिति रही और इन भक्तों ने झूमकर आनंद भी व्यक्त किया. ऐसे ही ऋषी दुबे ने महाकाल के सुंदर भजन से सभी को बेहद प्रभावित किया. बाबा के दरबार में सजी महफील के लिए सर्वश्री संजय गुप्ता, अमित गोयल, हरीश सेन, विशाल लढ्ढा, उमेश टावरी, योगेश गुप्ता ने भरसक प्रयत्न किए. संजय गुप्ता तो चार दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे. वहीं हरीश सेन ने झूमकर सर्वाधिक आनंद लिया. संचालन भी संजय गुप्ता ने किया.