अमरावती

विशालकाय अजगर ने किया बकरी का शिकार

धारणी-दि. 24 बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू आदि रेंगकर चलने वाले पशू अपने बिल से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में सांप कांटने की शिकायत ज्यादा मिलती है. ऐसे ही धारणी के जरिदा जंगल में एक मामला उजागर हुआ है. जंगली क्षेत्र में चरने गई बकरी के झूंड पर एक 15 से 18 फीट लंबे विशालकाय अजगर ने हमला बोलकर बकरी का शिकार किया. इसके बाद अजगर जंगल की ओर चले गया. अजगर को पकडने के लिए उस मृत बकरी को उसी घटनास्थल पर छोडकर अजगर के वापस लौटने का वन विभाग का दल इंतजार कर रहा है.
धारणी के जरिदा जंगल में कुछ चरवाहे अपनी बकरी चराने के लिए गए थे. इस दौरान जंगल से करीब 15 से 18 फीट विशालकाय अजगर आया. उस अजगर ने वहां चर रही एक बकरी को जकड लिया. अपनी पूछ से उसकी गर्दन पकडते हुए पूरे शरीर को काफी देर तक जकड कर रखा. यह दृष्य वहां उपस्थित कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. बकरी की मौत होने के बाद अजगर उसे वहां की हलचल देखते हुए वहां छोडकर चला गया. बताया जाता है कि, शेर और अजगर जिस जगह शिकार करते है, वहां फिर वापस लौटकर आते है. इस दृष्टि से अजगर और अन्य खेतों में जाकर किसी का शिकार न करे, इस वजह से उस बकरी को उसी घटनास्थल पर छोडा गया है. अगर अजगर वापस बकरी का शिकार करने आता है तो उसे पकडकर सुरक्षित स्थान पर छोडने की तैयार वन विभाग व्दारा की गई है.

Related Articles

Back to top button