![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/ajga.jpg?x10455)
* अंजनगांव बारी वन में सुरक्षित छोडा
अमरावती/दि.17-बोपी ग्राम में आज सबेरे 11 फीट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीण घबरा गए थे. उनकी घबराहट इससे भी बढ गई थी कि, यह अजगर एक मेमने को निगल रहा था. बोपी वासियों ने रूतिक होटल और अंबा नर्सरी के संचालकों को उनकी होटल के पीछे अजगर मौजूद होने और बकरी के बच्चे का शिकार करने की जानकारी दी. जिसके बाद सर्पमित्र अजिंक्य जिरापुरे व नीतेश तसरे को खबर की गई.
दोनों सर्पमित्र तुरंत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने देखा कि, अजगर ने मेमने को मार डाला है. उसी प्रकार अजगर उतावला दिखाई दे रहा था. वहां सर्पमित्रों द्वारा अजगर को सुरक्षित पकडने की कोशिश के समय तमाशबिनों का जमावडा लगा था. बावजूद इसके जिरापुरे और तसरे ने होशियारी से अजगर को पकडा. उन्होंने बताया कि, पकडे गए अजगर को अंजनगांव बारी वन परिक्षेत्र में प्राकृतिक अधिवास में छोड दिया गया है.