जायन्ट्स ग्रुप का कल पदग्रहण व शपथविधि

अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता, भटकर प्रमुख अतिथि

अमरावती/ दि. 16- जायन्ट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर की शाखा का पदग्रहण समारोह कल रविवार 17 मार्च को शाम 6 बजे होटल ग्रेस इन राजापेठ में अमरावती मंडल के संपादक और ग्रुप के भूतपूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में होने जा रहा हैं. 2024-25 की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनपा के इंजीनियर नितिन बोबडे और सचिव विनोद सदांशिवे, उपाध्यक्ष शशांक देशपांडे, मंटूलाल साहू, कोषाध्यक्ष अमर भेरडे, पदग्रहण और शपथ लेंगे. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में आरडीसी अनिल भटकर, अधीक्षक अभियंता लोनिवि रूपा राउल गिरासे, फेडरेशन 2 अध्यक्ष चंद्रकला दिलीप जगताप, सचिव रेखा महेंद्र सिंह राजपूत की उपस्थिति रहेगी.
जायन्ट्स फेडरेशन ऑफीसर मनोज भेले, रविकांत काकडे पदाधिकारियों को शपथ दिलायेंगे. फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर अनिल साहू चुने गये हैं. संचालक मंडल में अनिल अग्रवाल, संजय भेले, डॉ. गोविंद कासट, डॉ. संदीप दानखेडे, राजेंंद्र पेलागडे, प्रा. प्रकाश कालबांडे, अशोक टेंभरे, अशोक दहीकर, गजानन वानखडे, डॉ. अजय साखरे, कैलाश गिरोलकर, श्रीधर माकोडे, सुधीर वाठ, कोमल साहू, चंद्रकांत पिंपले, मिलन बानपुरे, चैतन्य काले, संकेत राउत, नीलेश चौधरी, ऋषभ मोहोड शामिल हैं.
गु्रुप के पूर्व अध्यक्षों में अशोकराव गजभिये, दामोदर उजवणे, विजय व्यास, श्रीकिसन कलंत्री, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अजय डफले, डॉ. दिलीप राजपूत, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. धीरेंद्र आडतिया, एकनाथ इंगले, सुधाकर जाधव, अरविंद कळंबे, विजय जाधव आदि का समावेश हैं. सभी पूर्व अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सभी निमंत्रितों से कार्यक्रम की शोभा बढाने की विनती की गई है.

 

Back to top button