अमरावतीमहाराष्ट्र

वैलेनटाइन डे हेतु सजे शहर के गिफ्ट सेंटर

एक से बढकर एक गिफ्ट आर्टीकल विक्री हेतु उपलब्ध

* खरीददारी के लिए युवाओं की उमड रही भीड
अमरावती /दि.7– आगामी 8 दिन बाद वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. जिसके लिए युवाओं में अभी से ही अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और सभी युवा अभी से ही वैलेंटाइन डे की तैयारी में लग गये है. जिसके तहत अपने बेहद खास व पसंदीदा व्यक्ति को सबसे हटकर गिफ्ट उपहार के तौर पर भेंट देने हेतु युवाओं की भीड गिफ्ट शॉपी में पहुंच रही है. साथ ही साथ उपहारों की ऑनलाइन खरीददारी का दौर भी तेज हो गया है.
उल्लेखनीय है कि, आज शुक्रवार 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीका का प्रारंभ व पहले केवल एक दिन मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे अब सप्ताह के 7 दिन अलग अलग स्वरुप में मनाया जाता है और इस दौरान युवाओं सहित हर कोई अपने पसंदीदा व्यक्ति को कुछ अलग गिफ्ट देने का प्रयास किया जाता है. जिसके चलते इन दिनों शहर के सभी गिफ्ट शॉपी में एक से बढकर एक गिफ्ट आइटम विक्री हेतु उपलब्ध कराये गये है. जहां पर युवाओं की भीड गिफ्ट आर्टीकल खरीदने के लिए पहुंच रही है. जिसके चलते शहर के बाजारों में युवाओं की अच्छी खासी भीडभाड दिखाई दे रही है.
बता दें कि, इस समय शहर के गिफ्ट सेंटरों के विविध गैजेट्स से लेकर चॉकलेट, ज्वेलरी, घडी, एन्टीक शोपिस, कपडे, मग्ज व ब्राँडेड वस्तुओं को विक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है. साथ ही साथ कई गिफ्ट शॉपी के संचालकों ने युवाओं को खरीददारी हेतु अपने प्रतिष्ठानों में आने के लिए आकर्षित करने विशेष ऑफर एवं डिस्काउंड जैसी जैसी घोषणाएं भी की है.

* कस्टमाइजेशन का बढा रुझान
अपने पसंदीदा व्यक्ति को गिफ्ट देते समय उसमें अपनत्व भी महसूस हो, इस बात के मद्देनजर युवाओं में कस्टमाइज गिफ्ट देने का रुझान काफी अधिक बढ रहा है. इस समय वैलेंटाइन वीक हेतु मैसेज पिल्स, आर्टीफिशियल फ्लावर, शोपिस, टेडी, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, ज्वेलरी बॉक्स व चॉकलेट सहित कस्टमाइज किये गये मग्ज, वॉच, पीलो कवर व पेन जैसे गिफ्ट को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है.

* सरप्राइज प्लानिंग को भी युवा देते है महत्व
युवाओं द्वारा ऑनलाइन गिफ्ट खरीदते समय अक्सर ही विदेशी व ब्राँडेड उत्पादों का पहली प्राथमिकता के साथ विचार किया जाता है. इसमें भी डिजिटल फ्रेम, वीडियो फ्रेम्स, मेकअप किट, फोटो रहने वाले फोन कवर, कपल ब्रेसलेट व रिम्स का समावेश होता है. इसके अलावा युवाओं द्वारा सरप्राइज प्लानिंग को भी अच्छा-खासा महत्व दिया जाता है.

Back to top button