अमरावतीमुख्य समाचार

गणतंत्र दिवस पर मोबाईल ग्राहकों के लिए उपहार योजना

पांच दिनों तक चलेगी सेल

* ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसो. ने दी जानकारी
अमरावती/दि.25– गणतंत्र दिवस का उपलक्ष्य साधते हुए ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन तथा अमरावती मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से मोबाईल खरीदनेवाले ग्राहकोें हेतु गारंटीड पुरस्कार की योजना बनाई गई है, जो 25 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान मोबाईल खरीदनेवाले प्रत्येक ग्राहक को निश्चित तौर पर उपहार दिये जायेंगे. यह योजना गाडगेनगर, जयस्तंभ व राजकमल परिसर में स्थित मोबाईल की रिटेल दुकानों में ही उपलब्ध रहेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस योजना के तहत ग्राहकों को ऑनलाईन से भी कम दरों में मोबाईल मिलेगा और मोबाईल की खरीदी पर गारंटीड पुरस्कार व उपहार भी दिया जायेगा. यह योजना ग्राहकोें व दुकानदारों के संबंधों को और अधिक प्रगाढ करने हेतु चलायी जा रही है. अत: सभी ग्राहकों ने इस अवसर का फायदा लेना चाहिए. इस आशय का आवाहन ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसो. के स्थानीय अध्यक्ष अनिल पमनानी व योगेश घुंडियाल तथा अमरावती मोबाईल रिटेलर एसो. के रोहित लाहोटी द्वारा किया गया है.

Back to top button