जिप उपविभागीय अभियंता 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सामाजिक सभागृह व रोड के काम का बिल मंजूर करने के लिए मांगे थे रुपए
* अमरावती जिला परिषद में एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने मारा छापा
अमरावती/ दि.6 – जिला परिषद निर्माण कार्य उपविभागीय अभियंता तेजकुमार येवले को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने रंगे हाथों धरदबोचा. तेजकुमार ने उपविभाग दर्यापुर के नांदरुन गांव के सामाजिक सभागृह व नाचना गांव के रास्ते के काम के बिल मजूंर करने के लिए 55 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद आपसी समझौता 30 हजार रुपए में करने के बाद आज तय प्लान के अनुसार एन्टी करप्शन के दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
तेजकुमार वसंतराव येवले (57, उपविभागीय अभियंता, जिला परिषद निर्माण कार्य, उपविभाग दर्यापुर, श्रेणी-1) यह 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर आरोपी का नाम है. एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने 4 अक्तूबर को दी शिकायत में बताया कि, उनके बेटे ने जिला परिषद निर्माण कार्य उपविभाग दर्यापुर अंतर्गत नांदरुन गांव के सामाजिक सभागृह का किया गया निर्माण कार्य, इसी तरह नाचना गांव के रास्ते के डामरीकरण का काम ऐसे 16 लाख 88 हजार 999 रुपए का बील मंजूर करने के लिए उपविभागीय अभियंता तेजकुमार येवले ने रिश्वत मांगी, ऐसी शिकायत दी. जिसके आधार पर 4 अक्तूबर को एसीबी के दल ने इसकी पडताल की. बिल मंजूर करने के लिए 55 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. 30 हजार रुपए पहली किश्त के रुपए देने का वादा किया. जिसके आधार पर तय प्लान के अनुसार आज जिला परिषद के निर्माण कार्य विभाग में एसीबी के दल ने जाल बिछाया. शिकायतकर्ता ने जैसे ही पहली किश्त 30 हजार रुपए तेजकुमार येवले को दिया, वैसे ही घात लगाकर बैठे एसीबी के दल ने तेजकुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उपअधिक्षक विशाल भगत के मार्गदर्शन में एसीबी के निरीक्षक केतन मांजरे, निरीक्षक अमोल कडू, कर्मचारी विनोद पुंजाम, शैलेश कडू, रोशन खंडारे, चालक पुलिस उपनिरीक्षक सतिश किटूकले के दल ने की. आगे की कार्रवाई गाडगेे नगर पुलिस थाने में की जा रही है.