अमरावती
जिराफे बंधू शाडू मिट्टी गणेशमूर्ति प्रदर्शनी व बिक्री प्रारंभ
अंबा ओवरसीज की ओर से भेंट देने का गणेश भक्तों से आवाहन
अमरावती/दि.16– इस बार गणेशोत्सव पर अमरावती के प्रसिध्द मूर्तिकार जिराफे बंधू की कला कौशल्य से साकार की गई अप्रतिम,सुंदर सुबह आकर्षक पर्यावरण पूरक शाडू मिट्टी की गणेशमूर्ति की बिक्री की शुरूआत हो गई है.े इस परिसर में जिराफे बंधू ने साकार की गई अप्रतिम विविध मुद्रा के 9 से 16 इंच उंची 30 के उपर की गणेश मूर्ति रखी गई है.
महाराष्ट्र में नागपुर, मुंबई, पुणे, जलगांव, बर्हाणपुर आदि स्थान से तथा भारत से बाहर दुबई से गणेश भक्तों की मांग के अनुसार गणेशमूर्ति भेजी गई है.
गणेशमूर्ति गुंबले निवास, मनपा उद्यान के पास नीलकंठ चौक बुधवारा अमरावती में सुबह 10 से रात 9 दौरान 19 सितंबर तक शुरू रहेगी.
सभी गणेश भक्त इस परिसर को भेंट देकर आनंद ले, ऐसी विनती अंबा ओवरसीज की ओर से की गई है.