अमरावती/ दि.26 – शहर में नाबालिग व युवाओं में भाईगिरी का क्रेझ जोरों से शुुरु है. साथ में हथियार लेकर घुमना फैशन समझने लगे है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस व्दारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साई ट्रस्ट मंगल कार्यालय परिसर में उजागर हुई. परिसर में देशी पिस्तौल कमर में फंसाकर घुमते हुए आरोपी अक्षय चंद्रकांत मेश्राम को राजापेठ के डिबी स्क्वाड ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कडी पूछताछ कर रही है.
बता दें कि, पिछले माह बंदूक को लेकर कुछ मामले उजागर हुए. देशी बंदूकों को लेकर तस्करों का अमरावती से पुराना संबंध रहा है. बुधवार को राजापेठ पुलिस के डिबी स्क्वाड को जानकारी मिली कि, आरोपी अक्षय मेश्राम बंदूक लेकर घुम रहा है. सूचना मिलते ही तत्काल राजापेठ पुलिस की टीम साई ट्रस्ट मंगल कार्यालय के पास पहुंची. इस समय अक्षय मेश्राम संदेहास्पद तरीके से घुमते हुए दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने पीछा कर अक्षय को धरदबोचा. पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. आरोपी अक्षय मेश्राम के कमर में ग्रे कलर का देशी पिस्तौल बरामद हुआ. पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अक्षय मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया है. यह छापामार कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, डीसीपी विक्रम साली, एसीपी भरत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिवसे, विकास गुडधे, नरेश मोहरील, पवन घोम, शेख वकील आदि का समावेश था.