गिरीजन विद्यालय के स्नेहसम्मेलन उत्साह से सम्पन्न
विधायक केवलराम काले के हाथों उद्घाटन
चिखलदरा/दि.3-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित गिरीजन विद्यालय कला व विज्ञान महाविद्यालय चिखलदरा में स्नेहसंमेलन कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान शाखा नाम फलक का अनावरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके ने की. स्नेहसंमेलन का उद्घाटन मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केवलराम काले के हाथों किया गया.
इस अवसर पर नायब तहसीलदार गजानन राजगडे, नपं के राजेश पटवर्धन, प्राचार्य ममता वाडेगांवकर, पूर्व जिप सदस्य वासंती मंगरोले, राजेंद्रसिंह सोमवंशी, मोहम्मद अशरफ भाई, पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर हरमकर, पंजाबराव नाईक, डॉ. सलीम उद्दीन जफर, अरुण सपकाल, आशीष पाल, पूर्व उप नगराध्यक्ष रुपेश चौबे, अर्चना सोमवंशी, शहापुर के उपसरपंच बाबू हेकडे, चिखलदरा तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा, दैनिक सकाल के तहसील प्रतिनिधि नारायण येवले प्रमुखता से उपस्थित थे. सम्मेलन के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इस समारोह में बतौर अध्यक्ष हव्याप्र मंडल के कार्यकारी सदस्य डॉ.अरुण खोडसकर, थानेदार आनंद पिदुरकर, निवासी तहसीलदार सुधीर धावडे, पूर्व उपनगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर, पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, मुख्याध्यापक अ. जमील अहमद, प्राचार्य राजेंद्र चर्जन, मुख्याध्यापक विनोद वानखडे, पालक प्रतिनिधि श्रीकृष्ण सगने मंच पर उपस्थित थे. प्रस्तावना प्रभारी मुख्याध्यापक मोहन चव्हाण ने रखी.
कार्यक्रम दौरान मोहम्मद रफीक वाणी (नॅशनल कौन्सिलिंग मेंबर प्रभारी भारतीय जनता पार्टी काश्मीर) व उनकी पत्नी रोमानिसा रफिक वाणी (उपाध्यक्ष भाजपा कश्मीर) का सामूहिक सत्कार किया गया. डॉ.सलीम उद्दीन जफर ने शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने पर देश का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें डॉक्टर उपाधि से सम्मानित किया गया. स्नेहसंमेलन में लेजिम, विविध नृत्य का प्रात्यक्षिक दिखाया गया. कार्यक्रम का संचालन माधुरी तायडे तथा आभार प्रदर्शन प्रा. श्रीकांत वानखडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजय सोलंके, सुनील चव्हाण, प्रा.हेमंत बक्षी, गणेश दांडगे, तुषार चरोडे, विनोद अभ्यंकर, नंदकिशोर मरोडकर, संजय अवघड, ओंकार राव खडके ने विशेष सहयोग किया.