अमरावतीमहाराष्ट्र

गिरीजन विद्यालय, कला व विज्ञान महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

चिखलदरा/दि.6– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती द्बारा संचालित स्थानीय गिरीजन विद्यालय कला व कनिष्ठ महाविद्यालय का 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा. महाविद्यालय के हर्षील पाटिल ने 74.50, ऋतुजा दहीकर ने 73.67, अश्विनी चावंडे ने 71.्73, अश्विनी शनवारे ने 71, पोर्णिमा मोहोड ने 71, सागर मोहोड ने 70.83 व प्रियंका वानखडे ने 70.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की है.्
महाविद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अंक 10 विद्यार्थियों ने, 60 प्रतिशत से अंक 38 विद्यार्थियों ने तथा 70 प्रतिशत से अधिक अंक 7 विद्यार्थियों ने हासिल किए है. गिरीजन विद्यालय, कला व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय यह श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में तथा सचिव डॉ. माधुरी चेंडके व शाला समिति सदस्य राजेश महात्मे के कुशल नेतृत्व में प्र्रगति पथ पर है.
विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य मोहन चव्हाण, शिक्षक प्रा. श्रीकांत वानखडे, गणेश दांडगे, अजय सोलंके, प्रा. वर्षा बक्षी, सुनील चव्हाण, हेमंत बक्षी, माधुरी तायडे, विनोद अभ्यंकर, तुषार चरोडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को दिया. प्राचार्य मोहन चव्हाण ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button