असेगांव पूर्णा/दि.18– सोयाबीन की कटाई हेतु गए पति-पत्नी के साथ रहने वाली डेढ वर्षीय बच्ची के उपर से टैक्टर पहिया चले जाने की वजह से बच्ची की ट्रैक्टर के नीचे दबकर ही मौत हो गई. यह घटना रसूलापूर परिसर में मंगलवार 17 अक्तूबर की सुबह घटित हुई. मृतक बच्ची का नाम जया सुमेश बारस्कर बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बैतुल जिलांतर्गत रातामाटी गांव निवासी सुमेश लक्ष्मण बारस्कर सोयाबीन के कटाई का काम करते है और गत रोज वे अपनी पत्नी व डेढ वर्षीय बच्ची के साथ रसूलापूर परिसर में भेटालू नामक किसान के खेत में सोयाबीन कटाई का काम करने हेतु गए थे. इस समय बच्ची को एक जगह पर सुलाकर दोनों पति-पत्नी सोयाबी की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान खेत में एक नाबालिग लडका ट्रैक्टर चला रहा था. कुछ देर बाद सुमेश बारस्कर की डेढ वर्षीय बच्ची अपने स्थान से नदारद थी. जिसकी खोजबीन करने पर उक्त बच्ची ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबी दिखाई दी. जिसे तुरंत ही ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया. परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में आसेगांव पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नाबालिग लडके के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.