अमरावती

टाकी में डूबकर बालिका की मौत

बेसा परिसर की दिलदहला देने वाली घटना

नागपुर/ दि.11 – घर से कुछ दूरी पर खुले मैदान में बनी पानी की टाकी में गिरकर मुकबधिर बालिका की मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना कल शुक्रवार की सुबह बेसा परिसर में घटी. ज्योती राजू साहू (5) यह मृत बालिका का नाम है.
बेसा ग्रामपंचायत कार्यालय के पीछे परिसर के रास्ते पर राजू साहू पत्नी और 4 बेटियों के साथ किराये से रहता है. वह दम्पति निर्माणकार्य पर मजदूरी का काम करते है. चार बेटियां है, जिसमें ज्योती सबसे छोटी थी. गुरुवार को पति-पत्नी रोजाना की तरह से काम पर गए. उनके घर के सामने बडा मैदान है. बेसा चौक के पास मैदान के एक ओर झाडियां है. वहां एक घर का अधुरा निर्माण कार्य हुआ है. वहां एक टाका है, उसमें पानी जमा हुआ है, उसी टाके में ज्योती की लाश मिली. दोपहर के समय ज्योती घर के सामने खेल रही थी. 4 बजे के बाद दिखाई नहीं दी, तब उसकी बहनों ने खोज शुरु की, लेकिन ज्योती दिखाई नहीं दी, माता-पिता को फोन पर सूचना दी, तब वे घर लौटे, ज्योती का अपहरण किया गया होगा, ऐसी चर्चा होने लगी. रात के समय साहू ने बेलतरोडी के पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने खोज शुरु कर सीसीटीवी खंगाले, मगर कही पता नहीं चला. जिस जगह टाका है, उसके बाजू में ही छोटे बच्चे हमेशा खेलते थे, परंतु झाडियों के कारण टाका दिखाई नहीं देता था. ज्योती दोपहर के समय खेलते हुए वहां गई होगा और संतुलन बिगडकर ज्योती टाके में गिरी होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान पुलिस ने लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button