स्कूल की लापरवाही से घायल हुई बच्ची
अभिभावकों ने लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
अमरावती /दि.11– भातकुली शहर स्थित आदर्श प्रायमरी शाला के शिक्षकों व शाला प्रबंधन की लापरवाही के चलते कक्षा पहली में पढने वाली वीरा वैभव वानखडे नामक छात्रा के घायल हो जाने की शिकायत उक्त छात्रा की मां द्बारा भातकुली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में बताया गया है कि, इस शाला में बच्चों के खेलने हेतु लोहे से बने खेल-खिलौने लगाए गए है. जहां पर खेलते समय उनकी बच्ची के सिर पर लोहे से बना झुला आकर टकरा गया और गहरी चोट लग जाने की वजह से बच्ची के सिर से खून बहने लगा. जिसके चलते उक्त बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज करवाया गया. जहां पर डॉक्टर ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी और उसके बाद ही बच्ची का ऑपरेशन किया.
इस शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि, इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने के साथ ही बच्ची के अभिभावकों को डराने-धमकाने का भी काम किया. ताकि वे स्कूल प्रबंधन से कोई मुआवजा न मांगे और स्कूल प्रबंधन को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत ना दे. इसके साथ ही इस शिकायत में यह भी बताया गया कि, उक्त घटना के चलते बच्ची के इलाज पर परिवार का काफी पैसा खर्च हो चुका है. वहीं बच्ची को लगातार मिर्गी जैसे दौरे भी पड रहे है और बच्ची को दिखाई देने में भी काफी समस्या व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त व कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही बच्ची के परिवारवालों को भी न्याय दिलाया जाना चाहिए.