अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ से गुम हुई बालिका

पुलिस द्बारा अपील

अमरावती/दि.14 – राजापेठ थाना क्षेत्र की एक बालिका के खो जाने का समाचार है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने इस बारे में गुम हुई बालिका का फोटो और हुलिया जारी करते हुए जन सहयोग मांगा है. पुलिस ने इस बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी होने पर राजापेठ थाने से संपर्क करने का आवाहन किया है.पुलिस के अनुसार गत 11 अप्रैल से बालिका लापता है. वह 4 फुट 7 इंच कद की है. सावले रंग की और सुदृढ हैं. उसके सीधे हाथ पर अंग्रेजी में जान्हवी का टैटू बना है. गुलाबी रंग का टॉप व नीले रंग का टाप बरमूडा पहने हैं.

 

 

Back to top button