अमरावती
चलती गाड़ी पर युवती से छेड़छाड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – शहर में सरफिरे रोड रोमियों की कमी नहीं, जो सड़क से गुजरते महिलाओं के साथ छेडख़ानी करने से नहीं हिचकते, ऐसे ही फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र परिसर से एक युवती अपने दुपहिया पर सवार होकर सहेली के साथ जा रही थी तभी आरोपी विजय रामदास खाड़े (२१)यह एमएच २७-सीजे ५०५४ पर सवार होकर पीछे से आया और चलते गाड़ी पर ही टॉन्टिंग करते हुए युवती से छेडख़ानी करने लगा.लंबी दूरी तक वह उस युवती का पीछा कर रहा था. आरोपी के चंगुल से बचकर युवती सीधे फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पहुंची और शिकायत दर्ज की. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी विजय हाडके के खिलाफ छेडख़ानी को लेकर विविध धाराओं के तह अपराध दर्ज किया है.