
अमरावती/दि.26 – लडकी ने अपने मित्र की मदत से अपने ही घर के 3 लाख 57 हजार रुपए कीमत के 119 ग्राम सोने के जेवरात उडाकर वह भाग गई. यह सनसनीखेज घटना कल रविवार को गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में प्रकाश में आयी. इस मामले में जेवरात चुराने वाली लडकी की मां ने शनिवार को शिकायत दर्ज की है.
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय महिला को सोने के कडे, चेन, कंगन इस तरह कुल 119 ग्राम सोने के जेवरात घर की अलमारी में नहीं मिले. उन्होंने घर में सभी ओर जेवरातों की तलाश की. इस बीच अपनी ही लडकी ने मित्र की मिली भगत से यह जेवरात चुराये, यह बात उसके निदर्शन में आयी. उसके अनुसार उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. गाडगे नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी लडकी व उसके मित्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. उन्हें पुलिस तलाश रही है. मामले की जांच थानेदार आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले कर रहे है.