अमरावती

ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की मौत

संतप्त भीड ने ट्रक पर किया पथराव, जमकर हुई तोडफोड

वर्धा/दि.2– समिपस्थ आर्वी शहर में गत रोज मुख्य मार्ग से अपनी मोपेड पर सवार होकर बैंक जा रही 18 वर्षीय छात्रा को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया. इस समय छात्रा के सिर के उपर से ट्रक का अगला पहिया गुजरा. जिससे उक्त छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को वहीं पर छोडकर भाग निकला. जिसने आर्वी पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया. वहीं घटनास्थल पर इकठ्ठा हुई भीड ने ट्रक पर जमकर पथराव करते हुए ट्रक के साथ जबर्दस्त तोडफोड की. मृतक छात्रा का नाम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में पढने वाली प्रियांशी रमण लायचा (18) बताया गया है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गत रोज दोपहर प्रियांशी लायचा अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-32/एटी-1049 पर सवार होकर बैंक जाने हेतु निकली थी. तभी मुख्य मार्ग पर कदम पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एपी-16/टीडब्ल्यू-4455 ने दुपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसकी वजह से प्रियांशी का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और वह जमीन पर गिरने के साथ ही ट्रक के अगले पहिये की चपेट में आ गई. इस समय ट्रक का अगला पहिया प्रियांशी के सिर के उपर से होकर गुजरा. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह नजारा देखते हुए आसपास मौजूद लोग गुस्से में भर गए और उन्होंने ट्रक पर पत्थरबाजी करनी शुरु कर दी. लोगों के गुस्से को देखकर ट्रक चालक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया और उसने पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पश्चात हादसे की जानकारी मिलते ही आर्वी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. इस समय तक संतप्त भीड ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि, जब तक हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को घटनास्थल पर वापिस नहीं लाया जाता, जब तक छात्रा के शव को वहां से उठाने नहीं दिया जाएगा. जिसके चलते पुलिस ने संतप्त भीड को समझा-बुझाकर शांत किया. पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जा सका.

Related Articles

Back to top button