अमरावती

मोबाइल कान्फ्रन्स पर लेकर युवती को धमकी

अमरावती/ दि.28 – परिचित महिला के मोबाइल पर फोन कर युवती को कान्फ्रन्स कॉल पर लेकर तुने दी शिकायत पीछे नहीं ली तो तेरा भलाबुरा कर डालूंगा, ऐसी धमकी दी. महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने निखिल टिकले नामक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कार्रवाई शुरु की है.
उस युवती ने निखिल के खिलाफ कुछ दिन पूर्व पुलिस थाने में शिकायत दी थी. तब पुलिस ने निखिल के खिलाफ छेडखानी करने का अपराध दर्ज किया था. तब से युवती को शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहा था, परंतु युवती ने उसकी बात नहीं मानी. आखिर निखिल ने कल दोपहर परिचित महिला के माध्यम से लडकी को मोबाइल पर फोन कर उसे कॉन्फ्रन्स कॉल पर लिया और शिकायत वापस लेने के लिए कहने लगा. लडकी ने मना करते हुए पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button