अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेहंदी क्लास के लिए गई युवती को भगाया

अमरावती/दि. 23 – खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में एक 17 साल की लडकी को अज्ञात आरोपी फुसलाकर भगा ले गया. पुुलिस ने पीडित लडकी के पिता की शिकायत पर दफा 363 अर्थात अपहरण का केस दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया कि, युवती घर से मेहंदी क्लास के लिए गई थी. वह दोपहर 3 बजे लौट आती है. 4.30 बजे तक उसके न लौटने पर जब उसके पिता उसे देखने और पूछताछ के लिए क्लास पर गए तो बताया गया कि, कुछ लडकियां विवाह में मेहंदी लगाने गई है. पिता घर लौट आए. दुबारा फोन लगाकर पूछा तो बताया गया कि, आपकी बेटी दोपहर 3 बजे ही घर चली गई थी. तब शिकायतकर्ता ने यहां-वहां बेटी की खोज की. रिश्तेदारों, परिचितों से पूछा. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर भी खोजा. लडकी नहीं दिखाई दी. जिससे पुलिस की शरण ली. पुलिस आगे छानबीन कर रही है.

Back to top button