अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रेमी की सहायता से प्रेमिकाने रची चोरी साजिश

परतवाडा के महावीर चौक में महिला के घर चोरी का मामला

अमरावती /दि. 12– अपने प्रेमी की सहायता से मकान मालिक के घर चोरी साजिश रचनेवाले प्रेमिका और उसके प्रेमी तथा उसके साथी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परतवाडा के महावीर चौक परिसर की एक महिला के घर हुई चोरी का पर्दाफाश करने में परतवाडा पुलिस को सफलता मिली है.
30 नवंबर 2024 को महावीर चौक परतवाडा की एक महिला ने परतवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के मुताबिक वह 29 नवंबर की रात मकान के उपरी मंजिल पर स्थित कमरे में सोने गई तब नीचे की कमरे की अलमारी से नकद 60 हजार रुपए और एक सिलेंडर व अन्य साहित्य सहित कुल 63 हजार 950 रुपए का माल किसी ने ताला तोडकर चुरा लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की. ग्रामीण अपराध शाखा को दल मिली जानकारी के आधार पर परतवाडा के आजाद नगर निवासी रोहण राजेंद्र वानखडे को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने घटना की कबूली दी. आरोपी रोहण वानखडे के गणेश नगर अंजनगांव सुर्जी की एक युवती के साथ प्रेमसंबंध है. वह युवती शिकायतकर्ता महिला के घर के उपरी मंजिल पर किराए से रहती थी. 29 नवंबर की रात शिकायतकर्ता घर की उपरी मंजिल के कमरे में सोने गई तब नीचे घर में कोई न रहने से किराए पर रहनेवाली युवती ने उसके प्रेमी रोहण वानखडे को फोन कर घर मालकीन उपरी मंजिल पर रहने की जानकारी देकर उसके घर चोरी करने की साजिश रचकर घर का दरवाजा खुला रखा. रोहण वानखडे ने अपने साथी प्रणय रघुनाथ वादशे को दुपहिया पर साथ में लिया और मोटर साइकिल पर सुधा तिवारी नामक इस महिला के घर से सिलेंडर और अन्य सामान चोरी कर लिए. आरोपी रोहण वानखडे और उसकी प्रेमिका को कब्जे में लेकर चोरी हुए माल बाबत पूछताछ की तब उन्होंने कहा कि, चोरी हुए पैसे से उन्होंने लैपटॉप खरीदी किया है. सिलेंडर रोहण वानखडे के घर रखा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से खरीदी किया लैपटॉप, सिलेंडर और घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित 86 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. मामले की जांच परतवाडा पुलिस आगे कर रही है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में जमादार युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, चालक संजय प्रधान, महिला जमादार राखी गवई, साईबर विभाग के शिवा शिरसाठ ने की.

Back to top button