
* पिता की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज
मोर्शी/ दि.15 – प्रेमी ने विवाह करने से मना कर दिया. तब 19 वर्षीय प्रेमिका ने 7 अप्रैल की दोपहर 4 बजे मोर्शी बस स्टैंड के स्वच्छता गृह में जाकर चुहामार दवा खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में मोर्शी पुलिस ने 13 अप्रैल को युवती के पिता की शिकायत पर अंबाडा निवासी प्रेमी विक्की गोलाईत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती मोर्शी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में पढती थी व सहेली के साथ रोजाना गांव से आना-जाना करती थी. पिछले एक वर्ष से उसके विक्की गोलाइत नाम युवक के साथ प्रेम संबंध जुडे दोनों ने विवाह करने का तय किया, मगर घर के लोगों का विरोध होने के कारण वह पंजीकृत विवाह करने वाले थे. 7 अप्रैल को वह दोनों पंजीकृत विवाह करने केलिए जाने वाले थे. परंतु उसी दिन विक्की ने विवाह करने से मना कर दिया. जिससे प्रेमिका पूरी तरह से चिड गई, काफी हंगामा मचाया, उसके बाद युवती मोर्शी बस स्टैंड परिसर के स्वच्छता गृह में जा पहुंची. उसने साथ में लायी चुहामार दवा खान ली. काफी देर बीत जाने के बाद भी युवती बाहर नहीं आयी.तब वहां के कर्मचारी ने वहां की महिला व लडकियों की सहायता से युवती को बाहर निकाला व तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. परंतु उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आ रहा था. हालत चिंताजनक होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए अमरावती ले जाने का तय किया, परंतु अमरावती ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. इस बारे में 13 अप्रैल को मृत युवती के पिता ने मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने विक्की गोलाइत के खिलाफ दफा 306 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.