अमरावतीमहाराष्ट्र

लडकियों मजबूत बनो, मोदी मिलने आएंगे

भागवताचार्य गोविंद देव गिरि जी का वादा

* नूतन कन्या में युवती स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का प्रारंभ
अमरावती/दि.28– श्री नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल द्वारा संचालित नूतन कन्या विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में बुधवार दोपहर गीता परिवार और क्रीडा भारती के संयुक्त सहयोग से युवती स्वसंरक्षण प्रशिक्षण उपक्रम का शुभारंभ भागवताचार्य गोविंद देव गिरि जी के हस्ते बडे ही सादगीपूर्ण किंतु प्रभावी कार्यक्रम में किया गया. इस समय अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य श्री ने प्रेरक उद्बोधन कर कहा कि, युवतियों को सक्षम होना होगा. अमरावती जगदंबा की नगरी है, यहां की युवतियों को स्वयं को सक्षम बनाकर अन्य को भी प्रेरित करना होगा. उनके इस कारज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कराने की अपेक्षा वे पूर्ण करेंगे. मोदी स्वयं सक्षम, मजबूत युवतियों से भेंट के लिए आएंगे.
व्यासपीठ पर संस्थाध्यक्षा डॉ. माया शिरालकर, सचिव निनाद सोमण, उपाध्यक्ष कसबेकर, सहसचिव पात्रीकर, प्राचार्य जयश्री पांडे, गीता परिवार की शोभा हरकूट, प्रा. डॉ. नयना बच्चू कडू, प्रा. विवेक जोशी, उमेश पिंपलकर आदि विराजमान थे. प.पू. गोविंद देव गिरि जी ने कहा कि, भारत की मनीषा सदैव संपूर्ण विश्व को प्रेरित करती रही है. यह तो यत्र नार्यस्तु पूज्यते… की भूमि है. यहां आचार्य भारती, देवी गार्गी जैसी महिलाएं हुई है. जिन्होंने विद्वानों के शास्त्रार्थ का परीक्षण अर्थात मूल्यांकन किया है. उसी प्रकार राजकीय क्षेत्र में पराक्रम से महारानी लक्ष्मीबाई और देवी अहिल्या होलकर धर्मक्षेत्र में आदर्श रही है.
उन्होंने कहा कि, हमारी नारियों का ज्ञान अथाह रहा है. भारत वर्ष में आदिकाल से ही नारी शक्ति का जागरण, सम्मान रहा है. यहां विश्व की सर्वाधिक परिश्रमी, बलशाली, ज्ञानवान नारियों का समृद्ध इतिहास रहा है. मध्यकाल में आक्रमणकारियों की वजह से नारी जगत थोडा उपेक्षित हो गया अन्यथा भारत की नारियां तत्वज्ञान हो या विज्ञान सभी में निष्णांत रही है. आदर्श रही है. ऐसे में आज के देशकाल को देखते हुए नारियों के स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है. यह प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए आचार्य श्री ने साधुवाद और आशीर्वाद दिए.
* खुशी ने बनाया रेखाचित्र
आचार्य श्री के शाला परिसर में पधारते ही छात्राओं ने महाराष्ट्रीय अंदाज में उनका आरती उतारकर स्वागत किया. गुरुवर को यह स्वागत बडा पसंद आया. उनके हस्ते संस्थापक दादासाहेब खापर्डे की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. उसी प्रकार कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन से किया गया. छात्रा खुशी ने अपनी सुंदर कला का परिचय देते हुए भागवताचार्य गोविंद देव जी का रेखाचित्र निकालकर उन्हें भेंट किया. उसका पुष्प देकर भागवताचार्य ने आशीष दिए. सुंदर संचालन व आभार प्रदर्शन वल्लरी ठिपसे ने किया. समारोह में शहर के प्रसिद्ध व वरिष्ठ समाजसेवी एड. आर. बी. अटल, न्यू हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक अनंत निंबोले, अनीता पुनसे, अपर्णा देशपांडे, बावने सर, धर्माधिकारी मैडम, पठाडे सर, आठवर सर, गीता परिवार की उर्मिला कलंत्री, ज्ञानेश्वर टाले, मालती राठी, हर्षा राठी, शेवंती मूंधडा, सीए राजेश मूंधडा, लक्ष्मी कलंत्री, आशीष खोके, रेखा भूतडा, डॉ. विजया संगावार, निर्मला उघडे और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. छात्राओं ने प्रशिक्षण की झलक दिखलाई. किसी भी प्रकार के आक्रमण से निपटने की प्रस्तुति शालेय छात्राओं ने दिखलाई.

Back to top button